SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    NEWSBUZZ INDIA
    newsbuzzindia
    newsbuzzindia

    25 दिसंबर को सचेत–परंपरा की होगी लाइव प्रस्तुति:शिक्षा के लिए जुटेगा फंड, नारेला स्कूल में बनेंगे चार आधुनिक क्लास रूम

    17 hours ago

    चित्तौड़गढ़ विक्टर राउंड टेबल 361 ग्रुप की ओर से 25 दिसंबर को एक बड़ा चैरिटी फंडराइजिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से जो भी धनराशि इकट्ठी होगी, उससे चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के नारेला गांव में सरकारी स्कूल के लिए चार आधुनिक क्लास रूम बनाए जाएंगे। ग्रुप के मेंबर्स ने कार्यक्रम का पोस्टर जारी करते हुए बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के स्टूडेंट्स को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने बताया कि मिलने वाला फंड पूरी तरह शिक्षा विकास को समर्पित है। पद्मिनी होटल में होगा कार्यक्रम, सचेत–परंपरा देंगे लाइव प्रस्तुति चेयरमैन हिमांशु समदानी ने बताया कि सीवीआरटी चैरिटी फंडराइजिंग इवेंट 25 दिसंबर की शाम सात बजे से पद्मिनी होटल में शुरू होगा। इस खास आयोजन में देश की लोकप्रिय संगीत जोड़ी सचेत–परंपरा लाइव प्रस्तुति देंगी, जिससे कार्यक्रम का आकर्षण और बढ़ जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से मिलने वाली राशि सीधे नारेला के सरकारी स्कूल में चार नए क्लास रूम के निर्माण पर खर्च की जाएगी। इन कक्षाओं के बनने से स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए साफ-सुथरी, आधुनिक और बेहतर सुविधाओं वाली जगह उपलब्ध होगी। प्रेस कांफ्रेंस में वाइस चेयरमैन ऋषभ सिसोदिया, पब्लिसिटी कन्वीनर ऋषिराज इनानी, पूर्व चेयरमैन रौनक जैन, पूर्व चेयरमैन अनुज इनानी सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने बताया कि यह आयोजन समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश देने वाला है और इससे लोगों के बीच शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। अब तक 16 कक्षाकक्ष निर्माण और पौने दो करोड़ रुपए शिक्षा पर खर्च पूर्व चेयरमैन रौनक जैन ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम संस्था की ओर से सातवीं बार आयोजित किया जा रहा है। पिछले सालों में इन आयोजनों के जरिए पौने दो करोड़ रुपए से अधिक धनराशि इकट्ठी हुई, जिसे शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने में खर्च किया गया। इस राशि से अब तक 16 क्लास रूम्स बनाए जा चुके हैं। इसके अलावा कई अन्य शैक्षणिक कार्यों में भी योगदान दिया गया है। संस्था को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भामाशाह अवार्ड भी मिल चुका है, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद प्रदान किया। रौनक जैन ने बताया कि जो भी कक्षाएं बनाई जाती हैं, उनकी डिजाइन खास होती है ताकि वे बच्चों को आकर्षित कर सकें। कक्षाओं में पेंटिंग, फर्नीचर, लाइट की पूरी व्यवस्था और टॉयलेट ब्लॉक भी बनाए जाते हैं। इससे पहले ओछड़ी, शास्त्रीनगर के शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत स्कूल, डगला का खेड़ा और भोईखेड़ा में भी क्लास रूम बनाए जा चुके हैं। नारेला में बनने वाले चार क्लास रूम्स पर करीब 30 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। संस्था ने पांच स्थानों पर स्मार्ट क्लासरूम भी तैयार किए हैं और वर्तमान में उनके साथ 21 सदस्य जुड़े हुए हैं। चैरिटी शो के लिए टिकट काउंटर भी शहर में लगाए जाएंगे। विशेष बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं और सामाजिक सेवा के कई कार्य रौनक जैन और ऋषिराज इनानी ने बताया कि संस्था केवल कक्षाकक्ष निर्माण ही नहीं करती, बल्कि सामाजिक सेवा के कई और कार्य भी किए जाते हैं। संस्था की ओर से हर साल सर्दियों में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े बांटे जाते हैं और स्टूडेंट्स को स्टेशनरी भी दी जाती है। दृष्टिबाधित स्टूडेंट्स के लिए पहली बार कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रही। इसके अलावा क्रिकेट और चेस प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं ताकि बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिले। पहले भी संस्था द्वारा कई बड़े कलाकारों के कार्यक्रम कराए जा चुके हैं, जिनमें पवनदीप राजन, जावेद अली, श्रद्धा मिश्रा, विनय शर्मा और हर्ष गुजराल जैसे कलाकार शामिल हैं। इस बार सचेत–परंपरा की प्रस्तुति कार्यक्रम को और खास बनाएगी। संस्था का मानना है कि समाज की भागीदारी से शिक्षा को मजबूत किया जा सकता है और बच्चों के भविष्य को बेहतर दिशा दी जा सकती है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    जालोर में स्कूल वाहनों की जांच के दौरान ड्राइवर भागा:विधिक सेवा प्राधिकरण ने दर्ज कराई FIR; नियमों के उल्लंघन पर टीम ने काटे चालान
    Next Article
    एसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण:अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, जवानों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment