SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    NEWSBUZZ INDIA
    newsbuzzindia
    newsbuzzindia

    IND-SA; प्रसिद्ध ने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड किया:डी कॉक 106 रन बनाकर आउट, ब्रेविस-यानसन क्रीज पर; साउथ अफ्रीका 228/5

    1 day ago

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। साउथ अफ्रीका ने 37 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। डेवाल्ड ब्रेविस और मार्को यानसन क्रीज पर हैं। क्विंटन डी कॉक 106 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड कर दिया। प्रसिद्ध को तीसरा विकेट मिला है। उन्होंने ऐडन मार्करम (एक रन) और मैथ्यू ब्रीट्जकी (24 रन) को भी पवेलियन भेजा। टेम्बा बावुमा (48 रन) को रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इसी के साथ 113 रन की पार्टनरशिप ब्रेक हुई। ओपनर रायन रिकेल्टन (जीरो) को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। मैच का स्कोरबोर्ड सीरीज दांव पर, कोहली के पास हैट्रिक सेंचुरी का मौका 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। इस मैच में वनडे सीरीज दांव पर है। इसके अलावा, विराट कोहली की शतकों की हैट्रिक भी दांव पर है। वे रांची और रायपुर में शतक लगा चुके हैं। अब देखना यह है कि कोहली आज शतकों की हैट्रिक बना पाते हैं। वे 2018 में यह कारनामा कर चुके हैं। डॉ. YS राजशेखर रेड्‌डी स्टेडियम में कोहली के आंकड़े कोहली के शतक की संभावनाएं बढ़ा रहे हैं। कोहली इस मैदान पर 97.83 के औसत से बल्लेबाजी करते हैं। विराट ने यहां खेले 7 मैचों में 3 शतक लगाए हैं यानी कि हर दूसरा दूसरे मैच में शतक। कोहली ने यहां 3 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 585 रन बनाए हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा। साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रायन रिकेल्टन, ऐडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जकी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन।
    Click here to Read more
    Prev Article
    9 साल में 1.57 लाख पासपोर्ट बने:अब उदयपुर केंद्र होगा अत्याधुनिक PSP V 2.0 में अपग्रेड, सांसद ने उठाया मामला
    Next Article
    Modi, Putin expand India–Russia cooperation with 2030 agenda covering energy, transport links, critical minerals

    Related Sports Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment