SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    NEWSBUZZ INDIA
    newsbuzzindia
    newsbuzzindia

    खाटूश्याम दर्शन का प्लान बनाकर फंसे 3 तस्कर:नहाने रुके, पकड़े गए, गाड़ी की बैक लाइट में छिपाई थी 1 करोड़ की अफीम

    15 hours ago

    एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) राजस्थान ने शनिवार को सीकर के रींगस इलाके में मणिपुर से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की अफीम ला रहे 3 तस्करों को पकड़ा। तीनों ने तस्करी के बीच खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने का प्लान बनाया था। रास्ते में वे नहाने के लिए रुके, तभी टास्क फोर्स टीम ने उनकी तलाशी ली। आरोपियों की गाड़ी की बैक लाइट के नीचे अफीम छिपाई हुई थी। ANTF आईजी विकास कुमार ने बताया कि रींगस में की गई कार्रवाई में तीन आरोपी- राकेश कुमार ( निवासी खेजड़ला), राजूराम उर्फ राजू (निवासी धींगाणा) और शंकर (निवासी बिसलपुर) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी जोधपुर जिले के ही रहने वाले हैं। तस्करों के पास से गाड़ी में 20 किलो 800 ग्राम अफीम का दूध मिला है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इनकी कार से असम राज्य की नंबर प्लेट भी मिली है। मारवाड़ में सप्लाई करने वाले थे अफीम का दूध ANTF आईजी विकास कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी मारवाड़ में अफीम का दूध सप्लाई करने के लिए ला रहे थे। ANTF लगातार तस्करों के पीछे लगी हुई है। तीनों आरोपी इतने शातिर हैं कि जब राजस्थान से मणिपुर जाते थे तब अपनी गाड़ी पर असम राज्य की नंबर प्लेट लगाते। जब इनकी चेकिंग होती तो खुद को राजस्थान का निवासी बताते और कहते कि असम में उनका बिजनेस है। इसलिए उन पर कोई भी शक नहीं करता। गुजरात की नंबर प्लेट से करते थे तस्करी मणिपुर से वापस आते वक्त आरोपी राजस्थान की बजाय गुजरात की नंबर प्लेट लगा लेते क्योंकि राजस्थान के नंबरों पर शक रहता है। मणिपुर से वापस लौटते वक्त उनकी यदि कहीं पर चेकिंग होती तो आरोपी कह देते कि वह गुजरात के व्यापारी हैं। इसी का फायदा उठाकर आरोपी हर बार बच जाते। मणिपुर तक पहुंची ANTF, ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिली सफलता आईजी विकास कुमार ने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए ANTF मणिपुर तक पहुंची। वहां पर उन्होंने अपने ह्यूमन इंटेलिजेंस सोर्स तैयार किए। इन्हीं में से एक सोर्स ने इनपुट दिया कि राजस्थान से तस्कर आए हैं जो अफीम की बड़ी डील कर रहे हैं। इस इनपुट के बाद ही ANTF उत्तर प्रदेश के पडरौना से इनके पीछे लग गई। आरोपियों ने रास्ते में कहीं पर भी अपनी गाड़ी को नहीं रोका और लगातार चलते रहे। खाटूश्याम दर्शन करने जा रहे थे तस्कर, रींगस में दबोचे गए आईजी विकास कुमार के मुताबिक, अफीम को जोधपुर ले जाने के पहले आरोपियों ने खाटूश्याम दर्शन करने का प्लान बनाया और अपना रूट बदलकर वह रींगस पहुंचे। यहां पर आरोपियों का प्लान था कि वह नहाकर मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। लेकिन यहीं पर ANTF इन्हें दबोच लिया। तब आरोपियों ने टीम को कहा कि वह तो बाबा के भक्त हैं और जोधपुर से आए हैं। आरोपियों ने बड़े आराम से गाड़ी की तलाशी भी करवा ली। लेकिन ANTF ने अपनी पूछताछ जारी रखी। जब ANTF के एक मेंबर गाड़ी की पिछली लाइट पर हाथ लगाया तो वह ढीली लगी। इस पर आरोपियों ने ध्यान भटकाने के लिए कहा कि लाइट टूट चुकी है। आरोपी जल्दबाजी में गेट का प्लास्टिक हटाने लगे तो ANTF को शक हो गया। जब उस लाइट को खोला गया तो अंदर पैकेट मिले। आरोपी करीब 7-8 स्टेट पार करके यह अफीम ला रहे थे। इन आरोपियों ने तस्करी के लिए एक साल में राजस्थान से असम और मणिपुर के कई ट्रिप किए। हर ट्रिप में यह करोड़ों रुपए का माल लेकर आते। इसके बदले ड्राइवर को 30 हजार रुपए हर ट्रिप के देते थे। पढ़ाई छोड़ तस्कर बना राकेश, एम्स का वार्ड बॉय भी शामिल आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी राकेश पढ़ाई में होशियार था, लेकिन उसका पिता नशा करने लगा था जिससे परिवार गरीब हो गया। इसलिए राकेश ने अपनी पढ़ाई छोड़ी और फिर जोधपुर में एक दुकान पर काम करना शुरू कर दिया। यहीं पर उसकी मुलाकात स्वयंभू से हुई और फिर राकेश तस्करी में लग गया। उसे हर ट्रिप के 30 हजार रुपए मिलते थे। दूसरा आरोपी राजूराम पहले जोधपुर एम्स में वार्ड बॉय का काम करता था, लेकिन वहां जो तनख्वाह उसे मिलती वह उसके लिए काफी नहीं थी। इसलिए वह छुट्टी लेकर तस्करों के साथ शामिल हो गया और फिर नशे के कारोबार में लग गया। आईजी विकास कुमार के अनुसार इस पूरे नशे के कारोबार का मास्टरमाइंड तस्कर जोधपुर में बैठकर ही डीलिंग करता है, जो थोड़े पैसों के लालच में अपने लोगों से अफीम मंगवाता है और फिर इसकी सप्लाई करता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    मूंगफली खरीद केंद्र पर अव्यवस्थाएं, बायोमेट्रिक फेल:किसानों को घंटों इंतजार, फिंगर प्रिंट नहीं आने से लौटना पड़ रहा
    Next Article
    सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में राजस्थान की छठी जीत:मुकुल चौधरी का आतिशी अर्धशतक, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मिली रोमांचक जीत

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment