SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    NEWSBUZZ INDIA
    newsbuzzindia
    newsbuzzindia

    दामाद ने सास की हत्या की,पैर काटकर कड़े ले गया:नानी के पास सो रहे बेटे को भी मार डाला; तनाव, 8 थानों की पुलिस तैनात

    1 day ago

    घर में घुसकर दामाद ने सास और 4 साल के बेटे की हत्या कर दी। महिला के पैर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। मामला सलूंबर जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर सेमारी इलाके का है। तनाव को देखते हुए गांव में 8 थानों की पुलिस तैनात की गई है। सेमारी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण मीणा ने बताया- शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे सेमारी इलाके के गुड़ासर गांव के पास जहात फलां में धारदार हथियार से वार किया गया था। देर रात घर में से अचानक चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। पड़ोसी पहुंचे तो पैरों तले जमीन खिसक गई। सामने गौरी (65) और उसके नाती सुरेन्द्र (5) के लहूलुहान शव पड़े थे। दोनों के पेट-छाती पर कई वार किए गए थे। सिर में भी गंभीर चोटें थीं। गौरी के पैर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसके पैर के टुकड़े कर चांदी के कड़े ले गए। पुलिस आशंका जता रही है कि बदमाशों की संख्या 2-3 रही होगी। बुजुर्ग महिला और बच्चा कमरों के आगे बने हॉल में सो रहे थे। परिवार मजदूरी करता है। पड़ोस में सत्संग चल रहा था घटना के समय परिवार पड़ोस में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में गया हुआ था। तभी बदमाश में घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। सुरेन्द्र कुछ दिन पहले ही अपने नानी के घर आया था। सुबह पुलिस अधिकारी पहुंचे घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे सलूंबर एसपी राजेश यादव, डिप्टी चांदमल सिंगारिया समेत एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। घर से किसी सामान की चोरी हुई है कि नहीं, इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। SP राजेश यादव ने बताया कि मामले को लूट दिखाने की कोशिश की गई है। घर के अंदर से चोरी या लूट नहीं हुई है। कड़ों की लूट दिखाने के लिए बुजुर्ग के पांव काटे गए हैं। बुजुर्ग और मासूम के सिर में चोट हैं, उसी से दोनों की मौत हुई है। मृतका का पति बोला- दामाद ने की हत्या मृतका गोरी के पति धन्ना मीणा ने कहा कि उसके दामाद गंगाराम मीणा ने हत्या की। दामाद आए दिन नशा कर बेटी से झगड़ा करता है, कई बार टोकने से वो नाराज था। बार-बार धमकी देता था। दामाद गंगाराम ने उसके किसी साथी के मिलकर सास और उसके बेटे की हत्या की। परिजनों की मांग है कि पहले दामाद गंगाराम को पकड़ा जाए, उसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति देंगे। फिलहाल बॉडी सेमारी CHC में रखी है। गांव में तनाव, 8 थानों की पुलिस तैनात मर्डर के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए गांव में 8 थानों की पुलिस तैनात की गई है। आसपास के 20 गांवों के सामाजिक पंचों की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों की बैठक जारी है। परिजन आरोपी गंगाराम और उसके पिता की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। आरोपी गंगाराम परिवार समेत गांव से फरार है। हत्याकांड से जुड़ी अन्य तस्वीरें... ये खबर भी पढ़ें... महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े ले गए:रातभर दर्द से तड़पती रही, रेंगते हुए रास्ते में आई; बदमाश और उसकी महिला मित्र को पकड़ा 9 अक्टूबर को सवाईमाधोपुर में 65 साल की बुजुर्ग महिला के पैर के पंजे काटकर बदमाश चांदी के कड़े ले गए थे। घटना के बाद महिला बेहोश हो गई थी। होश आने पर झाड़ियों से रेंगते हुए रास्ते में आई और मदद मांगी थी। वारदात गंगापुरसिटी इलाके में हुई थी। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    IND-SA; कुलदीप यादव को एक ओवर में दो विकेट:ब्रेविस और यानसन को पवेलियन भेजा, साउथ अफ्रीका के 7 बैटर्स आउट
    Next Article
    जैसलमेर में सेना के हवलदार को आया ब्रेन हेमरेज:एयर-लिफ्ट कर जोधपुर ले गई सेना, ग्रीन कॉरिडोर कर ले गए एम्स हॉस्पिटल

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment