SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    NEWSBUZZ INDIA
    newsbuzzindia
    newsbuzzindia

    उदयपुर में बलीचा डंपिंग यार्ड में हाई-टेक निगरानी:बीच में कचरा फेंकने वालों पर टॉवर से रखी जाएगी नजर, कलेक्टर ने किया विजिट

    16 hours ago

    उदयपुर शहर के बलीचा स्थित नगर निगम कचरा डंपिंग यार्ड के अंदर बीच राह में कचरा खाली करने वालों पर निगरानी के लिए वॉच टावर बनाया जाएगा। यहीं नहीं वहां सतत निगरानी बढ़ाने के लिए हाई क्वालिटी के कैमरे भी लगाए जाएंगे। शनिवार को उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने यार्ड का वि​जिट किया। तब नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने जो नए प्रयोग किए जा रहे है उसके बारे में जानकारी दी। जिला कलेक्टर और आयुक्त ने यार्ड में कचरा निस्तारण की वर्तमान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मशीनरी, सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर यार्ड में चरणबद्ध तरीके से अत्याधुनिक तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। आयुक्त अभिषेक खन्ना ने जिला कलक्टर मेहता को अवगत करवाया कि डंपिंग यार्ड परिसर में निगरानी को मजबूत करने के लिए एक वॉच टॉवर का निर्माण किया जाएगा, जहां से सम्पूर्ण क्षेत्र पर लगातार नजर रखी जा सकेगी। वॉच टॉवर पर दो सुरक्षा गार्ड उपस्थित रहेंगे, जो कचरा वाहन व्यवस्थित खाली हो रहे या नहीं इस व्यवस्था पर नजर रखेंगे। कई बार वहां बीच सड़क में ही कचरा खाली कर निकल जाते हैं, जिससे डंपिंग यार्ड की संपूर्ण व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। यार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां पर बने हाई मास्क पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया गया है। जिससे यार्ड की संपूर्ण निगरानी कैमरे के माध्यम से संरक्षित की जा सकेगी। आयुक्त ने कहा कि यह व्यवस्था सुरक्षा, कार्यशैली और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। फायर वाहन 24 घंटे रहेगा उपलब्ध डंपिंग यार्ड निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों द्वारा कभी-कभी आग लगाने की घटना को लेकर भी चर्चा की। जिस पर कलेक्टर मेहता ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ निगम आयुक्त खन्ना ने बताया कि आग लगने की संभावनाओं को देखते हुए ही निगम द्वारा अग्निशमन वाहन को 24 घंटे यार्ड में उपलब्ध रखने की व्यवस्था की जा रही है। आगजनी जैसी आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन हर समय तत्पर स्थिति में रहेंगे। अग्निशमन वाहनों के लिए हाइड्रेंट केंद्र बनेगा निरीक्षण के दौरान आपातकाल में यार्ड की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से परिसर में अग्निशमन वाहनों में पानी भरने के लिए एक विशेष हाइड्रेंट केंद्र तैयार करने का निर्णय लिया। इस व्यवस्था से आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड वाहन तुरंत रूप से कार्रवाई कर सकेगी और अल्प समय में आगजनी पर काबू पाया जाएगा। कलेक्टर ने कचरा प्रसंस्करण के लिए नई मशीनरी जोड़ने, सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने और कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाने पर आवश्यक कार्रवाई शुरू करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर मेहता ने कहा कि निगम का डंपिंग यार्ड आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए, जिससे शहर के कचरा प्रबंधन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हो सके। अधिकारियों का दल भी रहा साथ निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी, अधिशासी अभियंता (यांत्रिक) लखन लाल बैरवा, अखिल गोयल, रितेश पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी सहित निगम और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    रूस-कजाकिस्तान के साधक शामिल हुए अहिंसा यात्रा में:26 विदेशी साधक आचार्य महाश्रमण के साथ चले, प्रेक्षाध्यान शिविर में लिया हिस्सा
    Next Article
    बिजली चोरी के खिलाफ BKESL का बड़ा कदम:28 टीमों ने 100 से ज्यादा उपभोक्ताओं के मीटर बदले

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment