SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    newsbuzzindia
    newsbuzzindia

    सरकारी स्कूलों में चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद:धौलपुर पुलिस ने उमरारा सहित अन्य स्कूलों में चोरी का खुलासा किया

    2 weeks ago

    धौलपुर जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने सरकारी स्कूलों में चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अविनाश (20, निवासी उमरारा), माइकल (18, निवासी जौतरोली) और कुलदीप (19, निवासी रसीलपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त 2025 को सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव उमरारा, पुरैनी का पुरा और सदर थाना क्षेत्र के भागीरथ पुरा स्थित सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदातें हुई थीं। अज्ञात चोरों ने इन स्कूलों से एलईडी, दान पेटी, प्रिंटर और इन्वर्टर जैसे उपकरण चुरा लिए थे। इन वारदातों के संबंध में, सरकारी स्कूल उमरारा और पुरैनी का पुरा के प्रधानाचार्यों ने सैपऊ थाने में क्रमशः मुकदमा संख्या 328/2025 और 369/2025 दर्ज कराए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल नंबरों का डेटा विश्लेषण किया। इसी आधार पर अविनाश, माइकल और कुलदीप को संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया गया। पुलिस ने 2 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को बसई नवाब पुल, धौलपुर रोड, सैपऊ से पकड़ा। गहन पूछताछ में उन्होंने 28 अगस्त 2025 की रात को विभिन्न सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।
    Click here to Read more
    Prev Article
    कड़ोदिया में एनएसएस का पहला एक दिवसीय शिविर:छात्रों ने की स्कूल परिसर की सफाई, नशे से दूर रहने की ली शपथ
    Next Article
    डीसीपी वैस्ट ने ली क्राइम मीटिंग:डीएसटी को स्पेशल एक्ट में करें अधिक कार्रवाई,थानाधिकारी पेडिंग केस पर जल्द से जल्द काम कर उसे पूरा करें

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment